Breaking News

दहगवां-: माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के पहले दिन हुई 35 कुश्ती, 10 कुश्ती बराबरी पर छूटी, सबसे रोमांचक कुश्ती रिंकू अलीगढ और बंटी हाथरस की रही जो की बरबरी पर छूटी। 

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां-: नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के पहले दिन दूर दराज से आये पहलवानों ने जोर अजमाइश कर 35 कुश्तियां मारकर मेले का नाम रोशन किया। कुश्ती का शुभारम्भ सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया।

मेले मे पहलवान पवन तुमरिया ने शिवम धर्मपुर को और रंगाराम जिजोड़ा ने शौकत अजीजपुर को पटखनी दी। योगेश हीरापुर ने देवा बिजनौर और अखिलेश अतरासी ने अमृत दवारसी को हार का मुँह दिखा दिया। प्रमोद भवानीपुर ने जुबेर अतरासी और विकलांग जगदीश दातागंज ने अमन कदरचौक को पराजित किया। इसी तरह दंगल में पहले दिन 35 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया।

इस मौक़े पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, मयंक गुप्ता, सुभाष चन्द्र गुप्ता, नरेश चन्द्र गुप्ता, बबराला चेयरमेन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, इंस्पेक्टर रविकरन, अंकित गुप्ता, विजेंद्र यादव, पिंटू मोदी, जफर सैफी, जुगनू सैफी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अन्शुल गुप्ता, दहगवां।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: नीरज शर्मा बने भाजपा कासगंज के जिलाध्यक्ष।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में भाजपा ने नीरज शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया है, जिलाध्यक्ष …

error: Content is protected !!