उत्तर प्रदेश, चंदौली/डीडीयू नगर-: डीडीयू नगर में सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात ने किया, जिसमें दुकानदारों, ठेला-रेड़ी वालों, और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को जाम का प्रमुख कारण बताते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने दोपहिया या अन्य वाहन खड़ा न करें। साथ ही ठेला-खुमचा लगाने वालों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानें सड़क से कम से कम छह फीट की दूरी पर लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो।
ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी सड़क पर वाहन खड़ा करने से परहेज करने की चेतावनी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यह कदम जरूरी है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
पुलिस का यह प्रयास न केवल यातायात सुचारू करने में मदद करेगा बल्कि आमजन को भी सुरक्षित और जाम मुक्त आवागमन का अनुभव देगा। अभियान के तहत बार-बार जाम लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।