Breaking News

डीडीयू नगर-: डीडीयू नगर में जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/डीडीयू नगर-: डीडीयू नगर में सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात ने किया, जिसमें दुकानदारों, ठेला-रेड़ी वालों, और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को जाम का प्रमुख कारण बताते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने दोपहिया या अन्य वाहन खड़ा न करें। साथ ही ठेला-खुमचा लगाने वालों को निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानें सड़क से कम से कम छह फीट की दूरी पर लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो।

ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी सड़क पर वाहन खड़ा करने से परहेज करने की चेतावनी दी गई। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यह कदम जरूरी है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

पुलिस का यह प्रयास न केवल यातायात सुचारू करने में मदद करेगा बल्कि आमजन को भी सुरक्षित और जाम मुक्त आवागमन का अनुभव देगा। अभियान के तहत बार-बार जाम लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: निर्वाचक नामावली, निर्वाचन एवं अन्य बिंदुओं के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०,लखनऊ द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम मे निर्वाचक …

error: Content is protected !!