उत्तर प्रदेश, एटा-: एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव सिरसाबदन में स्थित अंबेडकर पार्क एक गंभीर घटना सामने आई है कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा खंडित कर दी गई प्रतिमा की एक बाह और चेहरे को तोड़ दिया गया।
सूचना मिलते ही मिरहची मारहरा एवं पिलुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई सी.ओ संजय कुमार सिंह एवं एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सी.ओ ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही और नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
एस ओ केके लोधी के अनुसार जितेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है स्थानीय निवासी चमन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने न्याय का भरोसा दिलाया है।
रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान एटा।