Breaking News

एटा-: थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, पुलिस द्वारा दहेज हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार।

उत्तर प्रदेश, एटा-: दिनांक 18.03.2025 को वादी श्री दीपक कुमार पुत्र स्व0 जन्टपाल सिंह निवासी नगला बन्दी थाना निधौली कलां जनपद एटा द्वारा थाना निधौली कलां पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि दिनांक 17.03.2025 को वादी की बहन को उसके ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना निधौली कलां पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 80(2)/85 बी0एन0एस0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण।

दिनाँक 12.04.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त हरिकेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मदनपुर थाना निधौली कलां जिला एटा उम्र करीब 26 वर्ष को समय 13.28 बजे थाना सदर जिला बहादुगढ हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।

1.हरिकेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम मदनपुर थाना निधौली कलां जिला एटा।

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल।

1- उ0नि0 श्री शाहिद अली

2- का0 अभिषेक कुमार

3- का0 राजकुमार

 

रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान एटा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!