फर्रुखाबाद ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद/कायमगंज-: तहसील दिवस में पहुंचे ग्रामीण ने खुद के ऊपर उड़ेला ज्वलनशील पदार्थ।
डीएम की मौजूदगी में ग्राम मिलिकिया निवासी संदीप कुमार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया, जिससे हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे ग्रामीण को पड़कर उसके ऊपर पानी डालकर कपड़े उतारवाए।
जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे तहसील गेट के पास बनी पुलिस चौकी में ले जाकर बैठा दिया।
मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत की सुनवाई की जा रही थी।
तभी उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया, घटना के संबंध में जांच कराई जा रही है कि ग्रामीण द्वारा किसी के उपसावे में आकर या सुनियोजित तरीके से यह कार्य किया गया है।
शिकायत के निस्तारण के लिए एसडीम कायमगंज और सीओ कायमगंज को निर्देशित किया गया है।
एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचकर शिकायत की जांच कर निस्तारण करेंगे।
खुद के ऊपर पेट्रोल डालने वाला ग्रामीण थाना कंम्पिल क्षेत्र के ग्राम मिलिकिया का निवासी है।
कायमगंज तहसील सभागार का मामला।
वाइट :– आशुतोष कुमार द्विवेदी, डीएम फर्रुखाबाद
रिपोर्ट- दीपक शुक्ला, फर्रुखाबाद।