Breaking News

फर्रुखाबाद -: पड़ोसी की दीवाल गिरने से दो राजमिस्त्रियों की हुई मौत, DM, एसपी मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू अभी जारी।

उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद -: निहास खोदने के दौरान अचानक दीवाल गिरने से दबे दो राजमिस्त्री दबने से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में रेक्यू कर बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल भेजा। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों राजमिस्त्रियों को मृत घोषित कर दिया गया।

थाना कादरीगेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निहैस की खुदाई कके बाद राजमिस्त्री रंजीत उम्र 50 वर्ष व इशरत 50 वर्ष निवासी इंडियाना न्यास में कार्य कर रहे थे । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे लोगों के ऊपर गिर गई। जिसमें कई मजदूर चपेट में आ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजाराम जाटव निवासी बढ़पुर को जेसीबी से रेस्क्यू कर बाहर निकालकर जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया। जहां डॉक्टर प्रभात वर्मा ने दोनों राजमिस्त्री रंजीत इशरत को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस सूचना भेज दी।

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है। और मलवे को जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा है। घटना के बाद काम कर रहे अन्य लोग मौके से भाग गए।

वाइट :– मृतक रंजीत का पुत्र

वाइट :– आशुतोष द्विवेदी, डीएम फर्रुखाबाद

वाइट :—आलोक प्रियदर्शी, एस डीआईजी/एसपी फर्रुखाबाद

 

रिपोर्ट- दीपक शुक्ला, फर्रुखाबाद।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उझानी-: ससुराल जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: थाना सहसवान क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बीती रात …

error: Content is protected !!