उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की कोतवाली अमापुर क्षेत्र में एक चलती हुई ईको कार में अचानक से आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना पर तुरंत मौक़े पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सवार सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया। तुरंत पुलिस की मदद मिलने से पीड़ित कार मालिक ने पुलिस की सराहना भी की है।
आपको बता दें कि हादसा कासगंज जनपद की कोतवाली अमापुर क्षेत्र के एटा रोड का है। पीड़ित इको कार मालिक करुणेश के मुताबिक उनके साढू के बेटे का एक्सीडेंट हो गया था। और बो साढू के बेटे को देखकर अपने परिवार के साथ बापस अपने घर अमापुर कस्बे के मोहनपुर रोड पर जा रहे थे। तभी एटा रोड पर गाड़ी में अचानक से धुआँ निकलने लगा और देखते ही देखते गाडी में आग लग गई। वहीं पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। और सूचना मिलते ही कोतवाली अमापुर के एसओ सुमित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे। जंहा एसओ सुमित त्रिपाठी ने गाड़ी सवार लोगों को तुरंत गाडी से बाहर निकालकर दूर हटाया और फायर सिलेंडर की मदद से गाड़ी में लगी आग को बुझाया। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई हाताहत नही हुआ और एक बड़ी घटना होते होते टल गई।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी जिला संवाददाता कासगंज।