कॉलेज प्रबंधक अहमद हुसैन ने अध्यापकों के साथ परीक्षार्थियों को पुष्प और चॉकलेट देकर किया स्वागत
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कासगंज जनपद के कस्बा भरगैन में स्थित अहमद नफीस इंटर कॉलेज प्रबंधन की अनोखी पहल देखने को मिली है। जहां कॉलेज प्रबंधक अहमद हुसैन ने कॉलेज के अध्यापकों के साथ परीक्षार्थियों को पुष्प और चॉकलेट देकर स्वागत किया और
सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा होने से पहले उत्साह बढ़ाया। बतादें कि आज से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है इसी के चलते कॉलेज प्रबंधक और सभी अध्यापकों ने परीक्षार्थियों का मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद दिया। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास जगाया।
परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक अहमद हुसैन और सभी अध्यापकों की खूब प्रशंसा की है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।