(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: अमांपुर थाना क्षेत्र के सेवका गांव में खेत से पशुओं को चारा लेने गए युवक का पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गया। जैसे ही युवक की डूबने की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुँचे और तालाब में डूबे युवक सोनू को कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला और आनन फानन उपचार हेतू अस्पताल ले गए। हालात गंभीर होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेते हुए पंचायतनामा भर शव को सील कर पीएम हेतू ज़िला मुख्यालय भेज दिया। वही आकस्मिक युवक की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक युवक का फाइट फोटो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।