Breaking News

कासगंज-: एडीजी व डीआईजी ने महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का लिया जायजा।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की तीर्थ नगरी सोरों जी में होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की कोई कमी छोड़ना नहीं चाहता है। इसी लिए एडीजी आगरा जोन व डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र एवं डीएम व एसपी कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा गंगा घाट, कस्बा सोरों में स्थित हरि की पौड़ी, कावड़ रूट का भ्रमण किया गया। वही शिव भक्त काँवडियों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आपको बता दें कि एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ व डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी एक दिवसीय दौरे पर कासगंज पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों द्वारा जनपद कासगंज का भ्रमण किया गया । इस दौरान एडीजी व डीआईजी ने जिलाधिकारी मेधा रुपम व एसपी अंकिता शर्मा के साथ आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा गंगा घाट का निरीक्षण किया और मेला क्षेत्र मे श्रद्धालुओं की संख्या का पूर्व से आंकलन, वाहन पार्किंग व्यवस्था, घाटों पर गंगा जलस्तर के अनुसार बेरीकेटिंग किये जाने, महिलाओं/बालिकाओं के लिये चेजिंग रुम, खोया पाया केन्द्र, मोबाइल शौचालय, आवश्यक प्रकाश व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा कर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कस्बा सोरों में स्थित हरि की पौड़ी व कांवड रुट का भ्रमण कर शिवभक्त कांवडियों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था व डायवर्जन के लिए निर्देशित किया गया।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!