Breaking News

कासगंज-: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का किया भव्य स्वागत।

सम्मान समारोह बीएस डायनामिक स्कूल मे हुआ।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सम्मान समारोह रविबार को बीएस डायनामिक स्कूल मे हुआ कार्क्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल कुलश्रेष्ठ ने की विशिष्ट अतिथि एड नारायण स्वरुप सक्सेना, सुरेश चंद्र सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना, एड आदर्श सक्सेना, किशोरी लाल सक्सेना, भारत लाल सक्सेना रहे, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष केके सक्सेना और महामंत्री अजय सक्सेना, विजय सक्सेना ने मुख्य अतिथि नीरज शर्मा का माला, पटका पहनाकर मोमेंटो देकर अभिनंदन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का सभी कायस्थ बंधुओ के साथ परिचय हुआ इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि वह बूथ स्तर से लगातार भाजपा के कार्यकर्त्ता के रूप मे काम कर रहे, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दीं है वह बखूबी निभाएंगे और सभी समाज और कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर कार्य करेंगे कायस्थ समाज के लोगो ने हमेशा राजनीति मे भिभिन्न पदों पर रहकर कार्य किये है बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कायस्थ समाज ने भाजपा के लिए काम किया है केके सक्सेना अजय सक्सेना सनी, विजय सक्सेना ने मंच पर मौजूद कायस्थ बन्धुओं का प्रभु श्री राम कि फोटो देकर अभिनंदन किया, मंचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष के साथ आये केपी सिंह, शरद गुप्ता, रानू वर्मा का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया, इस दौरान कौशल किशोर सक्सेना, नवल सक्सेना, अचिंत सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, विजय सक्सेना, अलोक सक्सेना, अलोक कुलश्रेष्ठ, आशीष सक्सेना, लवनीश गहराना, दीपक सक्सेना, अतुल सक्सेना, पियूष सक्सेना, अंशुल जौहरी, सोहित सक्सेना मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!