Breaking News

कासगंज-: अतिक्रमण हटाने के लिए अमांपुर नगर पंचायत ने कराई मुनादी, अतिक्रमण न हटने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की अमांपुर नगर पंचायत की तरफ से नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई हैं। इस दौरान लोगों से अपील की गई हैं कि वह खुद से अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासनिक अघिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में होने वाले नुकसान के लिए वो खुद ही जिम्मेदार होंगे। ईओ विनय कुमार शुक्ला ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की गई। तो वही नगर पंचायत अमांपुर के द्वारा मुनादी कराकर भी लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा है। कस्बे के तिराहा पर भी काफी अतिक्रमण हैं।

सड़क के किनारे तमाम मोटर मैकेनिक के द्वारा वाहनों की मरम्मत की जाती हैं। मार्गों पर कहीं भी फुटपाथ खाली नहीं हैं। कस्बे के सहावर रोड, गुडमड़ी, कालेज रोड, घंटाघर बारहद्वारी, पुराने थाने, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर, एटा रोड से ददवारा की ओर पर यहीं आलम हैं। यहां पर अतिक्रमण की वजह से हर समय जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं गिट्टी, बजरफुट, रेत भी सड़कों पर बिखरा रहता हैं। इससे वाहन दुर्घटना की घटना होती हैं। इस दौरान ईओ विनय कुमार शुक्ला, लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश बाबू, सफाई निरीक्षक चरन सिंह, नगर संघचालक राकेश पाराशर, धीरज गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, रामनरायन मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, कमल गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, मनोज गुप्ता, संतोष पालीवाल, राहुल जौहरी, आकाश गुप्ता सर्राफ, सोनू गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, सुमित गुप्ता, शिवम शर्मा, महाराज सिंह, हिमाचल, अनुज सोलंकी, ओमकार यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!