Breaking News

कासगंज-: कासगंज में भाजपा के सदर विधायक ने बक्फ बिल को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

बोले बक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जा होगा खत्म गरीब मुस्लिमों को दी जाएगी जगह।

वक्फ सुधार कानून मुस्लिमों के लिए लाभकारी- देवेंद्र राजपूत।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा वक्फ के कानून में किए गए संशोधन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। इसी के तहत भाजपा प्रदेश ने प्रत्येक जिले में विधान स्तर पर पत्रकारों से बातचीत कर कानून की जानकारी देने को कहा है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कासगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों को वक्फ संशोधन कानून की जानकारी दी।

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने कहा कि वक्फ सुधार विधेयक मुसलमानों के लिए लाभकारी है। खासकर गरीबों, पसमांदा, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों के हित में है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष भी वक्फ विधेयक को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कानून से करोड़ों गरीब मुसलमानों को लाभ होगा। मुस्लिम समुदाय का बड़ा वर्ग इस कानून का समर्थन कर रहा है।

बाइट- देवेंद्र राजपूत, सदर विधायक भाजपा।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

दुल्हीपुर-: सनबीम स्कूल मुगलसराय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता ने यूपीएससी में रचा इतिहास, विद्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह।

उत्तर  प्रदेश, चन्दौली/दुल्हीपुर-:  दुल्हीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहत सभागार में 28 अप्रैल, सोमवार …

error: Content is protected !!