देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप धू-धूकर कर जली ईको कार।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद गंजडुंडवारा नगर में रिपेयरिंग करते वक्त एक ईको कार में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ईको कार धू-धूकर पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं बमुश्किल से रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री ने भागकर अपनी जान बचा पाई।
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में ग्रीन पब्लिक स्कूल के पास का है। जहां गाड़ी का मिस्त्री ईको कार की रिपेयरिंग कर रहा था। तभी अचानक से उसमे भीषण आग लग गई। रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपने आप को बचाया। वहीं इसी दौरान देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। और पास में खड़े किसी व्यक्ति ने जलती हुई कार का वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।