Breaking News

कासगंज-: जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केन्द्र श्री गणेश इण्टर कॉलेज, श्री सूरज प्रसाद डागा का किया निरीक्षण।

नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को सतर्क रहने हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के दिये निर्देश।

परीक्षा केंद्रों पर मूल व्यवस्थाएं फर्नीचर, परीक्षा केंद्र पर घड़ी, शौचालय, साफ सफाई, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था को देखा ओर उन्होंने कहा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने संयुक्त रूप से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 के परीक्षा केन्द्र श्री गणेश इण्टर कालेज,श्री सूरज प्रसाद डागा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी,छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता और शांत वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की भी जांच की, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए,ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!