(UP)कासगंज-: ज़िले में गैस रिफलिंग का धंधा ज़ोरो पर चल रहा है गैस माफिया घनी आबादी में भी रिफलिंग करने से बाज़ नही आ रहे है जिसकी ओर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते रिफलिंग का धंधा ज़ोर शोर से फलफूल रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते ज़िले के सोरो कस्वे के पीली कोठी के पास गुप्ता गैस दुकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग होती है ऑटो में गैस रिफलिंग के दौरान आग लग गयी आग ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग ने दुकान में रखे 4 सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान में रखे सिलेंडर धमाके के साथ फट गए दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर स्वहा हो गया। आग की ऊंची ऊँची लपटों को देखकर स्थानीय लोगो मे अफरातफरी और चीख पुकार का माहौल हो गया भीषण आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास की दुकानों व मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गयी आग लगने की सूचना पर फायर बिर्गेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुँच गयी कड़ी मशक्कत के बाद विकराल रूप धारण कर चुकी भीषण आग पर काबू पाया गया गनीमत रही कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई।
रिपोर्ट-:जुम्मन कुरैशी कासगंज।