हजरत रमजान शाह की दरगाह पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने की चादरपोशी की रस्म।
चादरपोशी के दौरान मांगी मुल्क के अमन चैन के लिए दुआएं।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद के सहावर कस्बे में हजरत रमजान शाह के सालाना उर्स के मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान और समाजसेवी मुईर अहमद ख़ान ने मौजूदा सभासदों के साथ दरगाह पर चादरपोशी की और मुल्क के में अमन चैन खुशहाली के लिए की दुआ मांगी।
बता दें कि सहावर कस्बे के सोरों रोड स्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान व मुईर अहमद ख़ान की अध्यक्षता में उनके आवास बंगले से चादर का जुलूस निकाला गया जोकि मैन चौराहे से होता हुआ। रेलवे रोड स्थित हजरत रमजान शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचा। जहां पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्ताना और सभासद गणों ने दरगाह पर चादरपोशी की। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हजरत रमजान शाह दादा मियां की मजार पर प्रति वर्ष यह मेला लगता है। उन्होंने कहा कि ये मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। यह उर्स मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
सभासद गणों में हरिपाल सिंह, जय सिंह, सभासद प्रतिनिधि, श्याम बाबू, राधे वर्मा प्रतिनिधि, रामकिशोर वार्ष्णेय, मोहम्मद हाशिम, सुमित कुमार, पुनीत प्रतिनिधि, कृष्ण अवतार वर्मा प्रतिनिधि, मोहम्मद हनीफ, राकेश कुमार, बॉबी फारूकी,, असलम कुरैशी, मुशीर कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बाइट- जाहिदा सुल्तान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सहावर।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।