कासगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस ने 05 चोरों को गिरफ्तार कर 03 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में पुलिस,एसओजी और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने एक साथ 03 चोरी की घटनाओं का खुलासा कर 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए 30 सोलर प्लेट, 06 बैटरी और घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने सभी शातिर चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
आपको बता दें कि कासगंज एसपी अंकित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि शातिर चोर रोड किनारे की दुकानों और खुली जगहों पर लगी सोलर प्लेटों को अपना अपना निशाना बनाते थे और चोरी की घटना के दौरान पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल किया करते थे। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई।थी और इसी को लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शातिर चोरों को सहावर कोतवाली क्षेत्र के खितौली नहर पुल के पास से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं गिरफ्तार किए गए सभी शातिर चोरों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और सभी चोर कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों और गंजडुंडवारा क्षेत्र के रहने वाले हैं और यह कार्यवाही सहावर कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा की गई है। वहीं कासगंज एसपी कार्यालय पर की गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अंकिता शर्मा ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है। और पुलिस ने सभी शातिर चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
बाइट- अंकिता शर्मा, एसपी, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।