(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- फर्नीचर की दुकान पर अधेड़ व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे सीओ राजकुमार पाण्डेय व इंस्पेक्टर विनोद कुमार मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। वहीं फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
दसअसल पूरा मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गढ़का गांव के समीप भूरे की फर्नीचर की दुकान पर सहावर कस्बे के कटरा बाजार निवासी राकेश पुत्र लालाराम आयु (50) का खून से लथपथ हालत में शव मिला। शव दुकान पर पड़े होने की सूचना दुकान स्वामी भूरे ने पुलिस को दी। घटना में चश्मदीद दुकान स्वामी भूरे ने बताया कि मृतक के परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक ने कुछ दिन पूर्व ही कुछ जमीन को बेचा भी दिया था जिसको लेकर वह 15 दिनों से जान के खतरे को आशंकित था। भूरे के मुताबिक वह दुकान पर ही सो रहा था। तभी शराब के नशे में मृतक व उसके चार सगे परिवारिजन दुकान पर आये थे। इस दौरान राकेश को जान से मारने को एक परिजन ने तमंचा निकाला था। जिसे मेरे द्वारा छीनने को जद्दोजहद चल रही थी इसी दौरान अन्य परिजनों द्वारा राकेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी थी।
बाइट- भूरे, चश्मदीद।
बाइट- राजेश भारती, एएसपी, कासगंज।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज।