Breaking News

कासगंज-: कासगंज जनपद में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हुआ अपमान।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद के गंजडुंडवारा नगर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान करने का मामला सामने आया है, जहां किसी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में कूड़ा कचरा बांधकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया, जिसे कुत्ते नोचते खीचते नजर आ रहे है, वहां से गुजर रहे किसी राहगीर व्यक्ति ने तिरंगे के अपमान का यह वीडियो बना लिया,जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हमने जिस तिरंगे को 26 जनवरी पर फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया था, कुछ दिनो पूर्व तक सड़कों से लेकर बाजार तिरंगामय थे, ऐसे माहौल के बाद अब किसी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में कूड़ा कचरा बांधकर फेंक दिया गया।

दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में हनुमानगढी चौराहे के पास का बताया जा रहा है, जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में किसी ने कुछ कूड़ा कचरा बांधकर फेंक दिया,जिसे वीडियो मे एक कुत्ता खीचते नोचता नजर आ रहा है और यह गंजडुंडवारा नगर का बहुत ही व्यस्त मार्ग है,लेकिन किसी ने तिरंगे को यहां से हटाकर अलग रखने की जरूरत नहीं समझी, जबकि तिरंगे का सम्मान करना तो देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य भी है, वहां से गुजर रहे किसी राहगीर व्यक्ति ने तिरंगे के अपमान का यह वीडियो बना लिया, जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का वीडियो देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है और कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज देश की गरिमा और सम्मान का प्रतीक होता है,यह कृत्य इसका अपमान है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर क्या कार्यवाही करती है।

बाइट- अमित प्रकाश महाजन, अध्यक्ष, व्यापार मंडल गंजडुंडवारा।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!