कासगंज में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी छोड़ना नहीं चाहता है। इसी लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों एवं जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। जिससे किसी भी इमरजेंसी से आसानी से निपटा जा सके।
आपको बतादे कि कासगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा त्यौहारों एवं जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाईन में बलवा ड्रिल का आयोजन कर दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान बल्वा ड्रिल,एन्टी राइट गन,टीयर गैस गन एवं अन्य दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास कराते हुये दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर ब्रीफ किया गया और उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित रखरखाव व कुशल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/सहावर, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।