उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से बरेली मथुरा मार्ग पर बदामपुर रोड के पास से 15 हजार के इनामिया बदमाश जयप्रकाश को किया गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी जयप्रकाश लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी जयप्रकाश पर गैंगस्टर एक्ट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस अपराधी जयप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी। कासगंज SP अपर्णा रजत कौशिक ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।