(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव धुवियाई से दो दिन पूर्व दो बच्चे लापता हो गए थे। बच्चों के पिता ने लापता होने की सूचना पुलिस को दी। एसपी ने पुलिस व सर्विलांस टीम को गठित कर बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए लगाया। सर्विलांस व पुलिस टीम ने दो दिन से लापता दोनों बच्चों को 24 घण्टे के भीतर सकुशल मथुरा रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सुपर्द कर दिया। बच्चों के मिलते ही परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। परिजनों ने बच्चों को सकुशल पाकर स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया।
बाइट- प्रमोद कुमार, बच्चों के पिता।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।