(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव बकराई में उदय चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। बता दें कि अपने गांव में टहलने निकले उदय चौहान को आरोपी विकास ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को गठित किया था। पटियाली कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए 10 हजार के इनामी हत्यारोपी विकास को नरथर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया।
बाइट- अपर्णा रजत कौशिक, एसपी, कासगंज।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।