उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में रहने वाले सर्राफा कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा की बेटी प्रगति ने अपने जनपद ही नहीं वल्कि के पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। छात्रा प्रगति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम और प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा प्रगति गंजडुंडवारा नगर में स्थित नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है। छात्रा प्रगति की इस सफलता को लेकर परिजनों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं इसी दौरान
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पांचवा और जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा प्रगति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि में अपनी इस पूरी सफलता का श्रेय अपने परिवार और विद्यालय के स्टाफ को देना चाहूंगी और आगे पढ़ाई करके में डॉक्टर बनना चाहती हूं जिससे में जनसेवा सेवा कर सकूं।
बाइट- प्रगति, इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।