उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लोगों में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोग विरोध का अलग-अलग तरीका खोज रहे हैं। कासगंज में अब किसी ने सड़क पर पाकिस्तान झंडा चिपका दिया और घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। लिहाजा एएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल कासगंज शहर के बिलराम गेट चौराहे पर किसी ने पाकिस्तान का झंडा चिपकाकर विरोध जताया है। बिलराम गेट चौराहे के आसपास सड़क पर कई जगह पाकिस्तान के झंडे चिपके नजर आए। माना जा रहा है कि किसी ने ये झंडे चिपकाए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सड़क पर झंडा चिपकने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। एएसपी राजेश भारती और कासगंज सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी भी मौके पर पहुंचे। चिपके हुए पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाया गया। एएसपी राजेश भारती के मुताबिक यह झंडे किसने चिपकाएं है। इस मामले की जांच की जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी दिखवाए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी जिला संवाददाता कासगंज।