(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- आगामी त्यौहारों को लेकर कासगंज जनपद के सहावर क्षेत्र में एसडीएम कोमल पवार और सीओ शाहिदा नसरीन ने आतिशबाजी की 4 लाइसेंसी दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने सहित अन्य दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके साथ-साथ एसडीएम और सीओ ने पुलिस बल के साथ कटरा बाजार पर रामलीला मंच और बाजार का निरीक्षण किया। दुकानदारों को दुकान के बाहर अतिक्रमण न करने सहित अन्य दिशा निर्देश जारी किए गए।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।