(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में लगातार संपूर्ण जिले में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों और क्लीनिकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में छापेमारी अभियान के दौरान सहावर एसडीएम कोमल पवार और सहावर चिकित्साधीक्षक मशकूर आलम ने सहावर कस्बे के सोरों रोड पर स्थित न्यू विनायक हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होता पाया गया। जिसके बाद एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से हॉस्पिटल को सीज करवा कर नोटिस जारी करने की कार्यवाही की। अभियान को देखकर झोलाछाप डाक्टरों और अवैध रूप से संचालित क्लीनिक स्वामियों में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी, कासगंज।