Breaking News

कासगंज-: सपा का 2027 के लिए मिशन पीडीए की बैठक का हुआ आयोजन।

संविधान की रक्षा और भाजपा की नीतियों पर की चर्चा।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के कस्बा सहावर में सोरों रोड स्थित बंगला पर समाजवादी पार्टी की पीडीए की बैठक का आयोजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव और पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

वही इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने समाजवादी पार्टी की मूल नीतियों और लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य आमजन को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना है। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति ने पार्टी के प्रति बढ़ते जन समर्थन को प्रदर्शित किया। सभी उपस्थित लोगों ने जय भीम, जय संविधान और जय समाजवाद के नारों के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान ने कहा कि लोगों के अधिकार की हिफाजत करनी है। पीडीए के लोग शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यकर्ता सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। अब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जाग गया है। बह अन्याय अत्याचार नहीं सहेगा। इस अवसर पर जिला सचिव दिनेश यादव, वरिष्ठ समाजसेवी, मुईर अहमद, राजकुमार, सत्यभान शाक्य, मुईर अहमद खा, विनय कुशवाह संजय यादव, शाहिद खान, कसान, हलीम, फरहान खान, अयान खान, मोहम्मद कैफ, सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

बाइट- जाहिदा सुल्तान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी।

बाइट- विक्रम यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!