(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: जनपद में शारदीय नवरात्रि को लेकर देवी मंदिर सज कर तैयार हो गए है। कल 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे है। मन्दिरों के पुजारी नवरात्र की तैयारियों में जुट गए हैं। जनपद के सभी देवी मंदिरों में साफ-सफाई, रंगरोगन के साथ साज-सजावट का कार्य पूरा हो गया है। मंदिरों को आकर्षक विधुतीय झालरों से सजाया जा रहा है। मंदिर आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती हर साल की तरह होगी।
बता दें कि बाजारों में भी देवी मां की लहंगा, चुनरी, झंडा, सहित अन्य सजावट का सामान दुकानों पर सज गया है।कारोबारियों को शारदीय नवरात्र पर्व से काफी उम्मीद बंधी हुई है। बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजने लगीं हैं। जिसके चलते बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी है। दुकानदारों के भी चेहरे खिले दिख रहे हैं। वही व्रत व पूजा-पाठ की खरीदारी को लेकर बाजार भी गुलजार हो गए है। बाजार में सजी पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है। पूजा-पाठ सामग्री बेचने वाले पिछले साल के मुताबिक इस बार अधिक बिक्री की उम्मीद कर रहे है। माता रानी की प्रतिमा इस साल कम ही दाम पर बेच रहे है। 10 रूपये से लेकर 500 रुपये कीमत तक की प्रतिमा बाजार में मौजूद है। जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बन रही है।
बाइट- राजेश शर्मा, पुजारी, देवी मंदिर अमांपुर।
रिपोर्ट-: जुम्मन क़ुरैशी कासगंज।