(उत्तरप्रदेश) कासगंज-: ज़िले के मामों में स्थित 100 शैय्या मैटरनिटी विंग में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अस्पताल में मरीज़ के साथ आये तीमारदार ने डॉक्टर के साथ अभद्रता व हाथापाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है मरीज़ के पास खाली बैड पर लेटने से मना करने पर युवक आक्रोशित हो गया और डॉक्टर से अभद्रता और हाथापाई शुरू कर दी विवाद को देख ज़िला अस्पताल में बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया।
क्या था पूरा मामला सुने ➡️डॉ. वीर बहादुर, चिकित्सक जिला अस्पताल कासगंज।