Breaking News

कासगंज-: कासगंज पुलिस लाइन में दरोगा के पार्थिव शरीर को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की कोतवाली सोरों में तैनात दरोगा श्याम किशोर अवस्थी की हृदय गति रुकजाने से हुई मौत के बाद आज पुलिस लाइन कासगंज में दिवंगत उप निरक्षक श्याम किशोर अवस्थी के पार्थिव शरीर को नम आंखों से अन्तिम विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने मृतक के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस मौके पर मृतक के परिवारीजन भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों पर तैनात उप निरीक्षक श्याम किशोर अवस्थी की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से उनका असामयिक निधन हो गया। उ0नि0 उपरोक्त को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा विभागीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में भावभीनी श्रृद्धाजंलि देते हुए अन्तिम विदाई दी गई और परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत उ0नि0 के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान जनपद कानपुर नगर रवाना किया गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी जिला संवाददाता कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!