उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जहां बीती देर शाम चोरों ने बंद मकान को ही अपना निशाना बना डाला, देर शाम हुई चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि अज्ञात चोर देर शाम को ही घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी,वहीं अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया, अज्ञात चोरों ने मकान में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 50 हजार की नगदी चुराकर चोर मौके से फरार हो गए।
पूरी घटना कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के पटियाली रोड पर स्थित मोहल्ला पूरब थोक की है, जहां मकान मालिक जाहिद हुसैन अपने मकान में ताला लगाकर अपने ही पड़ोस में पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने गए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया,चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है, अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करने में कब तक सफलता हासिल कर सकेगी।
बाइट – जाहिद हुसैन, पीड़ित मकान मालिक।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।