उत्तर प्रदेश, कासगंज-: ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव मैमडी के ग्रामीण गांव में जाने के लिए मुख्य मार्ग पर अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच 530 बी हाईवे गांव के मुख्य मार्ग के बीच होकर गुजर रहा है। एनएच 530 बी हाईवे निकलने से गांव का मुख्य मार्ग बंद हो रहा है। बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए एनएच 530 बी हाईवे पार करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि अंडर पास न बनने से गांव के लिए 02 किलोमीटर घूम कर जाना होगा। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच हाईवे के अधिकारी लगातार गुमराह कर रहे हैं। युवकों के साथ-साथ महिलाएं भी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठीं हैं।
बाइट- तेजेश लोधी, ग्रामीण।
बाइट- मोती लाल, ग्रामीण।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, कासगंज।