Breaking News

लखीमपुर खीरी-: ओवरलोडिंग पर 8 ट्रक सीज: RTO और पुलिस की टीम ने की चेकिंग, चीनी मिलों के लिए 9 टीम गठित।

ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रकों के पलटने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान चलाते हुए ओवरलोड गन्ना लदे आठ ट्रकों को सीज कर दिया है। लखीमपुर खीरी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) अखिलेश द्विवेदी और धौरहरा थाना अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने लखीमपुर-बहराइच मार्ग पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ईसानगर, धौरहरा और खमरिया की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रकों को रोककर कार्रवाई की गई।

आगे भी जारी रहेगा अभियान।

एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा और हादसों को रोकने के लिए ओवरलोडिंग के खिलाफ समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ओवरलोडिंग रोकने को बैठक।

लखीमपुर खीरी में गन्ना परिवहन में होने वाली ओवरलोडिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में इस समस्या से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। प्रशासन ने चीनी मिलों के लिए 9 विशेष टीमों का गठन किया है, जिनमें परिवहन विभाग, पुलिस और गन्ना विभाग के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें चीनी मिलों के गेट पर तैनात रहकर ओवरलोड वाहनों की जांच करेंगी। नियम उल्लंघन पाए जाने पर वाहन को सीज करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, प्रत्येक चीनी मिल को अपने और ट्रांसपोर्टर की ओर से एक अंडरटेकिंग देनी होगी।

रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश।

जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह को विशेष निर्देश दिए हैं कि सभी गन्ना क्रय केंद्रों पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी और पुलिस क्षेत्राधिकार ट्रैफिक रमेश कुमार तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!