Breaking News

लखीमपुर खीरी-: बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या : हवाई फायरिंग करते हुए आरोपी फरार।

युवक की मौत के बाद अस्पताल में रोते बिलखते परिजन।

लखीमपुर में बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी में मिश्राना चौकी चौराहे पर बदमाशों ने सड़क पर दौड़ाकर एक स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस दौरान एक अन्य युवक के हाथ में भी गोली लगी। पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर बदमाशों ने युवक को गोली मारी। मृतक की पहचान अमोघ सेठ के रूप में हुई है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है आरोपियों ने पहले युवक का पीछा किया। फिर उसे सड़क पर दौड़ाया। इसके बाद जब वह पुष्पा बुक डिपो में घुस गया। तब वहां उस पर गोली मारकर आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों की गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल लेकर जाते हुए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस चौकी के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में जुटी है। मिश्राना चौकी क्षेत्र के इमली चौराहे पर मंगलम गेस्ट हाउस के पास प्रिया इलेक्ट्रॉनिक के मालिक भरत सेठ के पुत्र को गोली मारी गई। वहीं बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।

घटना के समय आईजी प्रशांत कुमार त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे।

घटना के समय आईजी प्रशांत कुमार त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!