उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर शहर में स्थित होटल ला ग्रेस में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का हैप्पीनेस रिफ्रेशर प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के इंटरनेशनल फैकेल्टी एवं योग प्रशिक्षक श्री प्रदीप पाठक जी के सानिध्य में शहर के अनेक अनुयायियों ने भाग लेकर रिफ्रेशर कोर्स का लाभ लिया जिसमें उन्होंने योग, ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ लंबी सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया एवं श्री प्रदीप पाठक जी के सत्संग का आनंद लिया। श्री प्रदीप पाठक जी ने योग प्राणायाम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में तनावग्रस्त जीवन से मुक्ति पाने एवं बीमारियों से दूर रहने में योग प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया की बहुत अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग प्राणायाम अपनाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग से प्रशिक्षित योग शिक्षिका श्रीमती नीति अग्रवाल जी के निर्देशन में अर्चना अग्रवाल, इंदु गुप्ता, अंजू गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, अंकना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, रश्मि बाजपेई के साथ साथ विनोद चोपड़ा, महेंद्र अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, वैभव आनंद, जगदीश गुप्ता, रितेश भसीन, आलोक जायसवाल, अभिषेक दीक्षित ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप जी द्वारा समाचार मिला कि श्री सुयश अग्रवाल जी को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्स बॉडी का सदस्य चुना गया है। जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का समापन भोग प्रसाद के साथ किया गया।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम लखीमपुर खीरी।