Breaking News

लखीमपुर खीरी-: दो दिन पूर्व देव सेठ उर्फ अमोघ हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी जिले में बीते दो दिन पूर्व मृतक देव सेठ उर्फ अमोघ हत्याकांड का खुलासा करते पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्राना चौकी के नजदीकी बीते 2 दिन पूर्व ही देर शाम शहर के मिश्राना मोहल्ला निवासी अमोघ उर्फ देव सोमवार शाम करीब 7.30 बजे चौराहे से गुजर रहा था,तभी बाइक से आए हमलावरों ने उसको दौड़ा लिया वह दुकान में घुसा तो हाथीपुर निवासी कर्मचारी आदित्य कश्यप को बदमाशों की गोली लग गई । आदित्य घायल हो गया।इधर, अमोघ दुकान से बाहर भागा तो बदमाशों ने उसे दौड़ाकर बीच चौराहे गोली मार दी थी । जिससे देव सेठ उर्फ अमोघ मौत हो गई थी।

इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हथियारों की तलाश शुरू कर दी थी उसके बाद पुलिस ने अनमोल पुरी उर्फ बाला पुत्र अमरनाथ पुरी निवासी ग्राम दरेरी थाना पदुआ,शान्तनु अवस्थी पुत्र शरद अवस्थी निवासी मो० सरवती देवी कालोनी थाना कोतवाली सदर,उत्कर्ष सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कैमीभूङ थाना मितौली जनपद मो० शिवकालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को रेलवे स्टेशन लखीमपुर के बाहर ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास सेघटना में प्रयुक्त आला कत्ल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस एवं एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

बाइट- संकल्प शर्मा, एस पी खीरी।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!