उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी के पलिया कला स्थित कमलापुरी गांव में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। रेहान खान ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को करीब एक हजार साड़ी-सूट का वितरण किया। इसके अलावा, कमलापुरी में बन रहे संत रविदास मंदिर के लिए 1.01 लाख रुपये की राशि मंदिर प्रबंध समिति को सौंपी। गांव की मस्जिद के पेश इमाम के आवास निर्माण के लिए 21 हजार रुपये की मदद भी की।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ए.के. अवस्थी ने कहा कि वे संत रविदास जी के सच्चे भक्त हैं। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए कहा कि पैरों में जूता होना जरूरी नहीं, लेकिन हाथ में किताब होना बेहद जरूरी है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया रेहान खान ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए संतों के पदचिन्हों पर चलना जरूरी है। उन्होंने बाबा साहब, संत रविदास और पेरियार जैसे महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में डॉक्टर अजीम खान, डॉक्टर आई.पी. सिंह, प्रधान गुरबाज सिंह, पूर्व प्रधान रवि प्रताप सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।