उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी टेली लॉ पोर्टल सिर्फ लोगो को कानूनी सहायता ही नही दे रहा है बल्कि आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक कर रहा है। पोर्टल के जरिये लाभ लेने वाले ग्रामीण इसमें सहभागिता कर लाभान्वित हो रहे है तो वही इसमें कम पढ़े लिखे लोगो के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। उक्त बातें लखीमपुर खीरी विकास भवन सभागार में आयोजित टेली लॉ जागरूकता और ई गवर्नेंस के कार्यक्रम में टेली लॉ राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने कहीं।
लखीमपुर खीरी ब्लाक खान एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों के स्वागत से हुआ। जहां पर मौजूद वीएलई ने सीएससी ई गवर्नेंस की तरफ से आए हुए लोगों का अभिनंदन किया । मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राज्य समन्वयक टेली लॉ वागीश सिंह ने कहा कि टेलीफोन के जरिए लोगों को कानून के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ही सरल, सुगम और सुविधाजनक है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और कम पढ़े लिखे किसान, युवा और रोजगार करने वाले लोग आए दिन किसी न किसी कानूनी समस्या से घिर जाते है, परेशान होने पर टेली लॉ उनके लिए मजबूत सहारा बन रहा है। भूमि विवाद, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, सहित कई प्रकार की कानूनी सहायता उन तक घर बैठे पहुंच रही है और सबसे खास बात यह है कि यह सब प्रक्रिया निःशुल्क है। सीएससी की तरफ से आए हुए संचित श्रीवास्तव ने बैंकिंग तथा डीजीपी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। लखीमपुर खीरी के जिला प्रबंधक अमरीश कुमार ने सीएससी की अन्य विभिन्न सेवाएं मसलन ऑनलाइन बुकिंग, बिल भुगतान, आधार कार्ड पैन कार्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम लखीमपुर खीरी।