Breaking News

प्रतापगढ़-: प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक। 

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़-: प्रभारी जिलाधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कैम्प कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 590 आवेदनों के सापेक्ष सत्यापन के उपरान्त 450 आवेदन पत्र पात्र पाये गये, सामूहिक विवाह का सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 450 जोड़ो का विवाह एटीएल ग्राउण्ड में 21 जनवरी को प्रस्तावित है। प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जो भी दायित्व एवं कार्य सौपे गये है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करें। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिये मण्डप हेतु जो पण्डाल बनाया जाय उसमें विकास खण्डवार वैरीकेडिंग करायी जाय। समस्त जोड़ो को उपहार की सामग्री के वितरण एवं विवाह प्रमाण पत्र वितरण की पर्यवेक्षणीय व्यवस्था हेतु उपायुक्त मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ईओ समन्वय स्थापित कर कार्य को सम्पन्न कराये।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु नेहरू युवा केन्द्र को निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 07 सेक्टर अधिकारी नामित किये गये है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व अपर पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है जो एटीएल ग्राउण्ड में उपस्थित रहकर समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायेगें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ईओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!