उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रतापगढ जिला महामन्त्री विजय गुप्ता व नगर अध्यक्ष अर्पित खंडेलवाल के नेतृत्व मे प्रतापगढ़ विधायक सदर राजेंद्र मौर्य को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा कि भारत का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 से प्रारंभ होगा जो की कैलेंडर वर्ष के हिसाब से 30 मार्च 2025 को है। भारतीय नव वर्ष की बधाई देने लेने एवं इससे संबंधित प्रचार प्रसार मैं अपनी हिस्सेदारी करें।शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की तरह प्रदेश के लगभग 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर सभी छः क्षेत्रों अवध,काशी,ब्रज,गोरक्ष,कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिमी उ० प्र० से छः विधान परिषद सदस्य चुने जाए,योगी सरकार द्वारा 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने पर व्यापारी समाज आभार व्यक्त करता है। इस बार 29 जून को समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाए।उत्तर प्रदेश की तरह देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।जीएसटी में व्यापारी को अनावश्यक नोटिस ना जारी किये जाएँ एवं किसी भी स्तर पर शोषण न किया जाए। जिन टोल बैरियर की समय अवधि समाप्त हो चुकी हो उनसे वसूली बंद की जाए।14 व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ते हुए आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए। व्यापारी की दुकान के क्षतिग्रस्त या जलने पर उसको मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत दी जाए।16 यूपीआइ से व्यापारी द्वारा लिए गये भुगतान पर ईडी बैंक्स द्वारा खाते सीज़ ना किये जाए।इस मौके पर नगर महामंत्री श्रवण मखीजा, कोषध्यक्ष मनोज केसरवानी जी,संगठन मंत्री राहुल गुप्ता जी, राहुल खत्री सरदार नवनीत सरदार नरेंद्र सिंह रजपाल जी,बृजेश केसरवानी, आशीष खंडेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।