उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़-: समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर रविवार को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी होने वाली सेक्टरवार पी.डी.ए. जन पंचायत व निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम बढ़वाने पर चर्चा हुई। पूर्व मीडिया प्रभारी वकार अहमद को समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव नामित किए जाने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष पाल व संचालन महासचिव विशाल मौर्या ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आह्वान पर होने वाली पी.डी.ए. जनपंचायत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से अपने विधानसभा क्षेत्रों में एकजुट होकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने, जन समस्याओं का संग्रह व भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंहगाई, जनविरोधी योजनाओं एवं बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करें। साथ ही छूटे हुए मतदाताओं एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, जियाउल इसहाक, राहुल प्रजापति, इं. जे.पी. पटेल, संजय यादव, अरविंद प्रजापति, सुशील पाल, उत्तम सिंह यादव, विनोद यादव, रामलाल पटेल, रामसुंदर यादव, चंद्रपाल यादव, मो. सारिक, प्रदीप यादव, फैज उल्ला, प्रदीप यादव, बृजेश कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।