उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़-: समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आह्वान पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती नगर अध्यक्ष निसार अहमद के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उन्होंने ही दिया जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। इस अवसर पर अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, रमेश यादव, राजकुमार यादव, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल, सदर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रामबहादुर पटेल, पि.व.उपाध्यक्ष इमरान सभासद, लो.वा. महासचिव अनाम अहमद, लो.वा.उपाध्यक्ष मानवेन्द्र पटेल, महिला सभा उपाध्यक्ष उर्मिला यादव, शिवम सिंह एडवोकेट, विकास यादव, सद्दाम अली एडवोकेट, राजेश यादव, राज मिश्रा, प्रदीप यादव, उमेश यादव सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।