Breaking News

प्रतापगढ़-: स्वामित्व योजना के तहत तुलसीसदन में घरौनी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़-: स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार की गई घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम का आयोजन तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में सम्पन्न हुआ। घरौनी वितरण कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, प्रभारी जिलाधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय तिवारी, सांसद प्रतिनिधि बी0एल0 पटेल, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा जिला मंत्री राजेश सिंह, महामंत्री पवन गौतम, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण सम्मिलित हुये। जनपद के 335 लाभार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा तुलसीसदन सभागार में घरौनी वितरित की गई।जनपद के तहसीलों व विकास खण्डों में कुल 86450 लाभार्थियों का घरौनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। घरौनी के माध्यम से अब इच्छुक भवन स्वामी को भवन पर बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की गयी है। विकसित भारत के मार्ग में स्वामित्व योजना चार चांद लगायेगी। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि घर का मालिकाना हक/वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा। इसी प्रकार घरौनी वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे ने घरौनी वितरण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं इसके लाभ के बारे में लाभार्थियांं को विस्तार से अवगत कराया।कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!