(उत्तर प्रदेश)बदायूं/सहसवान:- नगर पालिका परिषद द्वारा आवंटित दुकानों का किराया मनमाने ढंग से बढ़ाने के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बदायूं जिले में किराया केवल दो गुना बढ़ाया गया है। जबकि सहसवान एक कस्बा है यहां पर हर 5 साल में हमेशा से ही 25 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया है। इस बार 25 प्रतिशत किराया ना बढ़कर नगर पालिका ने 20 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया जिसको दुकानदार नहीं दे सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारीगण रेहान अंसारी, रतन सोमानी, आसिफ अली, अवनीश, अशरफ बरकाती, गोपाल ,सुशील, प्रदीप, अनिल माहेश्वरी, कैलाश माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी, फिरोज अंसारी, अनवर अंसारी, शिवरतन माहेश्वरी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
क्या बोले पालिकाध्यक्ष सहसवान मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां