उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 13 जनवरी को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए नेम सिंह यादव, रागिव अली और शयाम कुमार गुप्ता मैदान में हैं जबकि महासचिव पद के लिए संदीप सक्सेना और बादाम सिंह आमने-सामने हैं। नाम वापसी 9 जनवरी को है। एल्डर कमेटी के चैयरमेन अनेक पाल सिंह ने बताया कि मतदान 13 जनवरी को 11 बजे से 3 बजे तक बार भवन में होगा।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।