उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: ऑल इंडिया मजलिस ए एतिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरेशी अपने समर्थकों के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को सौंपा ज्ञापन जिसमें मांग की गई है कि गृहमंत्री अमित शाह संसद में दिए गए कथित वक्तव्य में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे दिए गए अपने बयान प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर क्षमा प्रार्थी होना स्वीकार करें अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।
शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में अपने अभिभाषण के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक वक्तव्य में कहा था अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता संसद में दिया गया यह बयान देश में ही नहीं विश्व में भी देखा और सुना गया है। गृहमंत्री का यह वक्तव्य संसद की संवैधानिक मर्यादाओं दायित्व और अनुशासन के पूर्णता विपरीत है। भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान ही नहीं परिलक्षित करता अपितु बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के व्यक्तित्व उनके संघर्षों और देश के प्रति असीम प्रकार प्रेम को भी अपमानित और तिरस्कृत करता है
यह वक्तव्य संसद की अस्मिता अस्तित्व और गौरव को भी धूमिल करता है साथ ही इस देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है ।
ज्ञापन में मोहम्मद उवैस, डाॅ अरमान मलिक, एडवोकेट सुधीर कुमार, हनान अंसारी, शमशुदीन, मोहम्मद इस्लाम, इसरत अली,डाॅ मुईन उद्दीन, अनीस,अहमद, कसीम सरवर, सलमान अली,विकार अली आदि के हस्ताक्षर है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।