Breaking News

सहसवान-: गौशाला में तड़प-तड़प कर मर रहे गोवंश पशुओं को नोच कर खा रहे कुत्ते जिम्मेदार अधिकारी मौन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: गौशाला में ठंड के कारण तड़प कर मर रहे गोवंशों को अपना निवाला बना रहे।कुत्ते पूरा मामला वैरपुर मानपुर सहसवान तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दंहगवा गौशाला में ग्राम प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के चलते आए दिन गोवंशों की मोते होती दिखाई दे रही हैं,आज मंगलवार के लिए भी ठंड के कारण दो गोवंशों की गौशाला में मौत हो गई जिनके लिए गौशाला के बाहर जंगल में फेंकवा दिया गया। मरे हुए गोवंशों को कुत्ते नोच नोच कर अपना निवाला बना रहे हैं।

जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही है, पूर्व में भी इस गौशाला के अंदर एक गोवंश के लिए कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला। जिसने रात के समय में एक बच्चे को जन्म दिया था। और सुबह तक कुत्तों ने नोच कर मार डाला वहीं कुछ सूत्र बताते हैं, इस गौशाला के अंदर लगभग 3 साल में 180 गायों की मृत्यु हो चुकी है। उसके बावजूद भी इस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है। वहीं मृतक गायों की आवाज उठाने वाले लोगों को ग्राम प्रधान की तरफ से झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जाती है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!