उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बेख़ौफ़ चोरों ने कबाड़ी की दुकान में सेंधमारी करते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल पार कर रफूचक्कर हो गए। चोरी की वारदात नजदीक की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कछला रोड पर डोरी की मढैया चौरहा के पास मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी प्रदीप कश्यप पुत्र विद्याराम की कबाड़े की दुकान है जिस पर वह कबाड़े के सामान की खरीददारी करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कबाड़े का खरीदा हुआ माल जिसमें 45 किलो महिलाओं के सिर के बाल जिसकी मार्केट में कीमत 5200 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा पीतल का सामान व नगद चार हजार रुपये सहित लाखों का माल चुरा ले गए। दुकानस्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब वह सुबह रोज की तरह अपनी दुकान पर गया। दुकान का ताला टूटा देखकर दुकान में चोरी की जानकारी हुई। वहीं दुकान में चोरी की वारदात पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
बाईट-: पीड़ित दुकानदार, प्रदीप कश्यप।
रिपोर्ट- मोहित यादव, राष्ट्रीय न्यूज टुडे।